Uncategorized

BEO ने दी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को ससम्मान सेवानिवृत्त विदाई।

अमौली फतेहपुर:- सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं। सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन रिटायर हो रहे व्यक्ति के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।

ब्लॉक संसाधन केन्द्र अमौली फतेहपुर में लम्बे अरसे से अपनी सेवाएं दे रहे श्री मोहम्मद हलीम (हलीम चचा) की सेवानिवृत्त के अवसर पर आज 30/09/2021 को BRC अमौली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

सर्वप्रथम खण्ड शिक्षाधिकारी श्री हौसिला प्रसाद जी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को माला पहना कर स्वागत किया एवं सेवानिवृत्त से आगे के समय के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई अमौली के अध्यक्ष एव अन्य गणमान्य शिक्षको ने स्वागत किया एवं उनको शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर श्रीमान खण्ड शिक्षाधिकारी, अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह, मंत्री श्री दयाराम गौतम, ABRC श्री शैलेन्द्र सचान, ARP श्री अरविंद यादव एवं मधुसूदन सचान, अनिल उमराव, श्रीमती प्रतिमा उमराव, कम्प्यूटर आपरेटर शुशील कुमार, विद्याशंकर प्रजापति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

विदाई समारोह की अन्य मनमोहक तस्वीरे:-

Back to top button
%d bloggers like this: