सूचनाएंOLD PENSION (पुरानी पेंशन)

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीएम योगी से की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग State Employees Joint Council demanded CM Yogi to restore old pension

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीएम योगी से की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग State Employees Joint Council demanded CM Yogi to restore old pension

प्राइमरी टीचर्स क्लब व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

लखनऊ : कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि वह पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कराएं।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने सीएम को पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने फिर से भाजपा सरकार बनने पर बधाई दी है और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया है।

State Employees Joint Council demanded CM Yogi to restore old pension

जेएन तिवारी का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना डबल इंजन सरकार में ही बहाल हो सकती है। यूपी व केंद्र दोनों में भाजपा की सरकार है और अगर वह चाहें तो इसे लागू किया जा सकता है। पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन स्कीम लागू करने के लिए पेंशन नियामक केंद्र सरकार ने ही बनाया है। कोई राज्य सरकार अपने स्तर पर इसे लागू नहीं कर सकती, क्योंकि इसमें कई पेंच हैं। जैसे- अब तक जो कटौती हुई उसका क्या होगा, जो रकम शेयर मार्केट में लग चुकी है वह कैसे वापस मिलेगी। ऐसे में केंद्र की मंजूरी से ही यह संभव है। उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी संगठनों ने एक पार्टी के पक्ष में कर्मियों को बेवजह बरगलाया। कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading