सूचनाएंNews ( समाचार )

जनगणना के सवालों का जवाब देने के लिए हर भारतीय बाध्य Every Indian obliged to answer census questions

जनगणना के सवालों का जवाब देने के लिए हर भारतीय बाध्य

प्राइमरी टीचर्स क्लब व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक जनगणना के सवालों का जवाब देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है। जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर की प्रक्रिया को सुचारु ढंग से चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Every Indian obliged to answer census questions

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि राज्य सरकारें जनगणना अधिनियम, 1948 के प्रविधानों के तहत जनगणना कार्य में सहायता या निगरानी के लिए जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति करती हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कानूनी तौर पर इस बात के लिए बाध्य है कि वह जनसंख्या के सवालों का अपनी जानकारी के हिसाब से जवाब दे।

बताते चलें कि पूरे देश में जनगणना के तहत आवास की सूची बनाने का काम एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक किया जाना था। लेकिन, कोविड महामारी के प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जनगणना का काम इस समय स्थगित है और सरकार ने नए कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। पहले के कार्यक्रम के अनुसार, जनगणना के लिए संदर्भ तिथि एक मार्च, 2021 थी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यह तिथि एक अक्टूबर, 2020 थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading