सूचनाएंUPMSSCB (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड )

शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई तेज Recruitment process intensified for 7268 posts of teachers-principals

शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के 7268 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई तेज

◆ 465 प्रधानाचार्य के पदों पर भी होनी है भर्ती

◆ 865 प्रवक्ता (पीजीटी) के पद भी खाली

प्रयागराज : नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने भर्ती में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेशभर के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में रिक्त शिक्षकों व प्रधानाचार्यों के 7268 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी है।

Recruitment process intensified for 7268 posts of teachers-principals

चयन बोर्ड के सचिव ने बुधवार को सभी डीआईओएस को पत्र लिखकर रिक्त पदों का ऑनलाइन सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। सत्यापन के लिए चयन बोर्ड का पोर्टल 16 से 25 अप्रैल तक खुलेगा। पूर्व में भेजे रिक्त पदों को अपडेट करने की सुविधा पोर्टल में दी गई है। नए पदों के लिए अलग से पोर्टल खुलेगा। चयन बोर्ड ने तीन से 20 दिसंबर 2021 तक अधियाचन (रिक्त पदों की सूचना) ऑनलाइन मांगी थी।

समायोजन के कारण घट सकते हैं नई भर्ती के पद : नई भर्ती के लिए प्राप्त रिक्त पद समायोजन के कारण घट सकते हैं। विज्ञापन संख्या 2021 में टीजीटी के 568 और पीजीटी के 135 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading