Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

जिले के 12 परिषदीय विद्यालय निकट के स्कूलों में होंगे स्थानांतरित

जिले के 12 परिषदीय विद्यालय निकट के स्कूलों में होंगे स्थानांतरित

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/ENbtcLylWZEGUrfZqAIeoO

प्रयागराज, नगर क्षेत्र में 23 परिषदीय विद्यालय किराए के भवन में चल रहे हैं। यहां भवन स्वामी मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा रहे हैं। इससे बच्चों को बेहतर शैक्षिक परिवेश नहीं मिल रहा है। कई भवन जर्जर हाल में हैं, जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं। विभाग ने इनमें से 12 स्कूलों को निकट के अन्य परिषदीय स्कूलों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।

Basic school shift in nearest school

प्राथमिक विद्यालय नखास कोहना करीब 100 वर्ष पुराने जर्जर भवन में संचालित है। यहां शौचालय व मूत्रालय जैसी सुविधाएं बच्चों को नहीं मिल रही हैं। वर्तमान में छात्र संख्या 35 है। इसे कंपोजिट विद्यालय नखा सकोहना ले जाने की तैयारी है।

प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर का भवन 1932 में बना था। जर्जर हो चुका है। यहां 106 विद्यार्थी हैं। इसे प्राथमिक विद्यालय बेगम सराय कन्या से संबद्ध किया जाएगा। प्रथमिक विद्यालय लूकरगंज में 45 विद्यार्थी हैं। बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। इसे प्रा. वि. बेनीगंज जो जोड़ने की संस्तुति हुई है। प्राथमिक विद्यालय पीडीटंडन मार्ग में 32 विद्यार्थी हैं। टिन शेड वाली छत के नीचे कक्षाएं चलती थीं। अब इस विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय राजापुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय कर्नलगंज को प्राथमिक विद्यालय बाबाजी का दास में संविलयन की संस्तुति हुई है। प्राथमिक विद्यालय बख्शी बाजार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नखास कोहना में संविलयन किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय करेलाबाग गांव कन्या को उच्च प्राथमिक विद्यालय करेलाबाग में स्थानांतिरक करने का प्रस्ताव आया है। प्रा.वि. रानीमंडी (बालक) प्रथम को उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंट्रल अटाला में, प्रा. वि. दरियाबाग प्रथम को उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरापुर, प्रा. वि. कटघर को उच्च प्राथमिक विद्यालय मुट्ठीगंज, प्रा. वि. मुंशी राम प्रसाद की बाग को उ.प्रा.वि. मुट्ठीगंज, प्रा. वि. मालवीय नगर को उ.प्रा.वि. अतरसुइया में संविलयन की संस्तुति की गई है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अब तक आठ स्कूलों का निरीक्षण कर उनकी व्यवस्थाओं को देख चुके हैं। जल्द ही सभी के निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बच्चों को अच्छा शैक्षिक माहौल व सुविधाएं देने का प्रयास हो रहा है। स्कूलों को डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति की संस्तुति से दूसरी जगहों पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading