News ( समाचार )

कानपुर के लाल का कमाल: 11 साल का यशवर्धन सिविल सर्विसेज की देता है कोचिंग, वंडर ब्वॉय के CM योगी भी हैं मुरीद

कानपुर के लाल का कमाल: 11 साल का यशवर्धन सिविल सर्विसेज की देता है कोचिंग, वंडर ब्वॉय के CM योगी भी हैं मुरीद

कानपुर: कहते हैं कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कर दिखाया है कानपुर के रहने वाले यशवर्धन ने. महज 11 साल के यशवर्धन सिविल सेवा, एनडीए और एसएससी के अभ्यर्थियों को कोचिंग देते हैं.

यशवर्धन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं. उनका आईक्यू लेवल 129 है. जिसके चलते उनका दाखिला अब सातवीं से सीधे नौवीं क्लास में किया जाएगा. जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी कर दिया है.

Wonder boy yashvardhan

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक नौवीं क्लास के लिए कम से कम 14 साल होनी चाहिए. आपको बता दें कि चकेरी थाना के शिवकटरा में रहने वाले अंशुमन सिंह पेशे से टीचर हैं जबकि उनकी पत्नी कंचन टीचर हैं. उनके एक बेटी आशवी है और बेटा यशवर्धन है. कुछ साल पहले कंचन टीचिंग के साथ-साथ पीसीएस की तैयारी भी कर रही थीं. जिसके लिए वह घर पर पढ़ाई करती थीं. इसी दौरान बेटे यशवर्धन ने भी इतिहास की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया.

सिविल सर्विस के अभ्यर्थियों को देते हैं ऑनलाइन क्लास, सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित
यशवर्धन इतिहास में इतना पारंगत हो गया कि उसने सिविल सर्विसेज के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन क्लासेज देना शुरू कर दिया. शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में भी अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं. यशवर्धन शिव कटरा में स्थित विद्यालय में सातवीं के छात्र हैं, जिनका आईक्यू लेवल 129 है. उनकी काबिलियत की वजह से 1 दर्जन से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं. जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक में सम्मानित कर चुके हैं.

IFS करना चाहते हैं ज्वाइन
यशवर्धन भविष्य में इंडियन फॉरेन सर्विस में जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि विदेश के राजदूत बनकर विदेश में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. वह ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रधानों और गांव के जिम्मेदार लोगों को लेक्चर देते हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की बात कहते हैं. फिलहाल सातवीं से नवीं में दाखिला होने से यशवर्धन काफी खुश हैं.

Back to top button
%d bloggers like this: