Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

निपुण भारत की ट्रेनिंग के दौरान गैरहाजिर मिले 30 शिक्षक, कटा वेतन

निपुण भारत की ट्रेनिंग के दौरान गैरहाजिर मिले 30 शिक्षक, कटा वेतन

अंबेडकरनगर:- बीआरसी डोटा में निपुण भारत मिशन के प्रशिक्षण में गुरुवार को मनमाने ढंग से 30 शिक्षक नदारद मिले। डॉयट प्राचार्य ने औचक निरीक्षण किया तो यह खुलासा हुआ। इस पर संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लेते हुए स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। जीजीआईसी अकबरपुर के निरीक्षण में सवालों का समुचित जवाब छात्राओं द्वारा न दिए जाने पर प्रभारी डीआईओएस / डॉयट प्राचार्य ने नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिए

Training inspection by diet principal

निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी टोडा में शिक्षकों के विशेष प्रशिक्षण का जायजा लेने गुरुवार को प्रभारी डीआईओएस मनोज गिरि सुबह 11 बजे पहुंच गए। यहां 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना था लेकिन 30 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इसी दौरान कुछ शिक्षक वहां पहुंच गए जिन्हें कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की मनमानी अक्षम्य है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।

इसके बाद वे जीजीआईसी अकबरपुर पहुंचे छात्राओं से कुछ सवाल किए। कई सवालों का समुचित जवाब छात्राएं नहीं दे पाई प्रधानाचार्या समेत संबंधित शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि शिक्षण कार्य पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इससे पहले उन्होंने जीआईसी टोडा का भी जायजा लिया। यहां सब कुछ संतोषजनक मिला डीआईओएस ने सभी कॉलेजों में संचारी रोगों के प्रति विशेष अभियान चलाए जाने का भी निर्देश दिया।

Back to top button
%d bloggers like this: