Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सुरक्षा उपायों का ब्योरा सात दिन में भेजें

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के सुरक्षा उपायों का ब्योरा सात दिन में भेजें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/ENbtcLylWZEGUrfZqAIeoO

लखनऊ। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूलों में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर सुरक्षा उपायों की स्थिति पता की जा रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार ने इस संबंध में सभी बीएसए को पत्र भेजकर सात दिन में पूरा ब्योरा देने के निर्देश दिए हैं। 

पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, देखभाल और उनके साथ होने वाले व्यवहार आदि को लेकर कई निर्देश दिए हैं। इन्हें लागू करने के संबंध में जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं निर्देशों के लागू होने की स्थिति की जानकारी निर्धारित फॉर्मेट पर भेजी जानी है। 

पहले भी इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन बांदा, फिरोजाबाद व महोबा को छोड़कर बाकी जिलों ने सूचना नहीं दी। 

Safety of students in basic school

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या-एफ0नं0-25019/17/2022-23-18/ NCPCR/EDU/252393 दिनांक 22.07.2022 पर कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।

Back to top button
%d bloggers like this: