बगैर शिक्षक वाले 54 स्कूलों में की जाएगी शिक्षकों की तैनाती

बगैर शिक्षक वाले 54 स्कूलों में की जाएगी शिक्षकों की तैनाती
-प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा मंत्री से भेंट कर शिक्षकों की समस्याएं रखीं
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
लखनऊ नगर क्षेत्र के 54 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है।

Basic Education department
दूसरे स्कूलों के शिक्षक तीन से चार स्कूलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। नगर के चार जोन में 197 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें से 87 में एक-एक शिक्षक तैनात हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह और उपाध्यक्ष संजीव संखवार ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से भेंटकर नगर क्षेत्र में जल्द शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की मांग की।
एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि 10 साल से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। मंत्री से शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा आदि समस्याएं रखी। मंत्री ने समस्याओं के निदान का भरोसा दिया। संजीव संखवार का कहना है कि शिक्षकों के अन्तरजनपदीय तबादले वरिष्ठता एवं ज्येष्ठता के आधार किये जाएं। पति-पत्नी दोनों के शिक्षक होने की स्थिति में एक ही जिले में नियुक्ति दी जाए। आकांक्षी जिलों में भी स्थानांतरण किये जाए। मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में दिनेश सिंह, मदन गोपाल, प्रदीप वर्मा, योगेश सिंह, विद्या सागर मिश्र आदि मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.