अब बेसिक स्कूलों में पढ़ाई छोड़ प्रधान से मिलने गए तो नपेंगे गुरु जी

अब बेसिक स्कूलों में पढ़ाई छोड़ प्रधान से मिलने गए तो नपेंगे गुरु जी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HoEuIElp2Ye4KASzcRMTpX
मझनपुर। अब पढ़ाई छोड़कर बेसिक स्कूलों के शिक्षक प्रधान व अधिकारियों से मिलने का हवाला देकर गायब नहीं हो पाएंगे। टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्य कराए जाएंगे। 15 मिनट पहले आना व छुट्टी के 30 मिनट बाद ही शिक्षक स्कूल छोड़ सकेंगे।

New rules for school head master
यहां तक कि शिक्षक की ओर से होम विजिट भी विद्यालय अवधि के बाद किया जाएगा। जांच में गायब मिले तो सीधे गुरुजी पर कार्रवाई होगी।
योगी सरकार बेसिक स्कूलों में आधुनिक संसाधन बढ़ाने, शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने व स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर कई अभिनव कदम उठाए जा रहे हैं। अब नई व्यवस्था में परिषदीय विद्यालयों में टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें विद्यालय संचालन व पढ़ाई के घंटे निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 240 शिक्षण दिवस का संचालन सुनिश्चित किया गया है। शिक्षकों को शिक्षण अवधि के 15 मिनट पहले विद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं शिक्षण अवधि के 30 मिनट बाद ही विद्यालय छोड़ने कहा गया है।
पंजिका को पूर्ण करने के कार्य शिक्षण अवधि के बाद ही किया जाएगा। बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश में चाहे बैंक का कोई कार्य हो या फिर मिड-डे-मिल को लेकर प्रधान से ही कोई वार्ता क्यों न करनी हो, शिक्षक या प्रधानाध्यापक स्कूल अवधि के बाद ही विद्यालय छोड़ सकेंगे। बीएसए ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक भी विद्यालय अवधि के बाद ही कराई जाएगी। इलाहाबाद ब्यूरो
You must log in to post a comment.