Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

हाजिरी के लिए बेसिक स्कूलों में अब तक नहीं पहुंच पाया टेबलेट, 3 साल में 3 बार रद्द हुआ टेंडर

हाजिरी के लिए बेसिक स्कूलों में अब तक नहीं पहुंच पाया टेबलेट, 3 साल में 3 बार रद्द हुआ टेंडर

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HoEuIElp2Ye4KASzcRMTpX

लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद में अब भी हाजिरी दर्ज करने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। वर्ष 2019 में परिषदीय स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए टैबलेट दिए जाने का निर्णय हुआ था लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी टैबलेट स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए हैं।

Attendence by tablet in basic school

वहीं बीते वर्ष हाईब्रिड मोड पर पढ़ाई और अन्य ऑनलाइन कामों के लिए भी स्कूलों में एक और टैबलेट दिए जाने का निर्णय लिया गया है। कुल 223198 टैबलेट दिए जाने हैं और इनकी कीमत 10 हजार रुपये प्रति टैबलेट होगी।

वर्ष 2019 में टैबलेट के माध्यम से बायोमीट्रिक हाजिरी लेने का निर्णय लिया गया था लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है जबकि हर बार इसके लिए टेण्डर जारी किया जाता है।

दो बार कोरोना संक्रमण के कारण बड़ी कम्पनियां निविदा में भाग नहीं ले पाई। तीन बार इसका टेण्डर रद्द किया जा चुका है। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपीडेस्को के माध्यम से खरीद करेगा ताकि कोई दिक्कत न आ सके।

Back to top button
%d bloggers like this: