Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

प्रदेश के 3000 जूनियर विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक में चलेगा लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम

प्रदेश के 3000 जूनियर विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक में चलेगा लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम

लखनऊ- जूनियर हाईस्कूल यानी कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को हुनर सिखाने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम प्रदेश के 3000 स्कूलों में चलाया जाएगा। प्रदेश के 15 जिलों के नगरीय क्षेत्रों के स्कूलों में इसका पायलट प्रोजेक्ट चलाने के बाद पहले चरण में इसके लिए तीन हजार स्कूलों का चयन किया गया है । महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज कर इन स्कूलों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

learning by doing programme

इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा और बच्चे समुदाय से पैसा लेकर सेवाएं दे सकेंगे। इसके लिए फैब्रिकेशन, प्लम्बिंग, निर्माण, सैनिटेशन, इलेक्ट्रिक वायरिंग, सोलर लाइट, सोक पिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत अन्य कई ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट में नगर क्षेत्र में 15 जिलों में कुल 60 लैब के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। ऐसे स्कूलों का चयन किया गया हैं जहां इन लैब की स्थापना दी जा सके। इसके लिए अलग से प्रशिक्षणकर्ता आकर प्रशिक्षण देंगे।

Back to top button
%d bloggers like this: