Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

माध्यमिक शिक्षा में राज्य अध्यापक व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करें 30 तक

माध्यमिक शिक्षा में राज्य अध्यापक व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करें 30 तक

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HoEuIElp2Ye4KASzcRMTpX

नए नियमों व मानकों के आधार पर राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022 के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजकीय, एडेड माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।

Rajya and cm teachers award

मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए यूपी बोर्ड के वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। । आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in पर किए जा सकेंगे। इस बार दोनों में 18-18 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें भी सिर्फ दो-दो प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक होंगे जबकि 14-14 सहायक अध्यापक पुरस्कार पाएंगे। इसमें विषय व वर्गवार अलग-अलग मानक तय हुए हैं। वहीं आर्हता अंक के लिए भी मानकों का निर्धारण किया गया है। पिछले पांच वर्षों में स्कूल का परिणाम 90 फीसदी देने वाले ही इसमें आवेदन कर सकेंगे।

इस बार दो प्रधानाचार्य, दो प्रधानाध्यापक, तीन भाषा शिक्षक, दो गणित शिक्षक, तीन विज्ञान वर्ग के शिक्षक, तीन मानविकी और तीन कृषि, वाणिज्य, कला, संगीत व व्यायाम के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
%d