Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

24 और सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगे झूले

24 और सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगे झूले

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/F04v2nymNsQ7V12cBblICt

प्रयागराज, शहर के 24 सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में झूले लगेंगे। झूले लगाने के लिए स्कूल चिह्नित किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी के तहत दूसरे चरण में स्कूलों में मल्टी प्ले सिस्टम (झूले) लगाने की योजना है।

JHULE IN BASIC SCHOOL

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्कूलों में झूले लगाने का विज्ञापन जारी कर दिया है। झूला लगाने वाली एजेंसी के साथ प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्कूलों की पहचान करेगा। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ऐसे स्कूलों में मल्टी प्ले सिस्टम लगाना चाहता है, जहां बच्चे इसका उपयोग कर सकें। झूले लगाने पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पहले चरण में 50 स्कूलों में झूले लगाए गए। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनेजर संजीव सिन्हा ने बताया कि बाइक शेयरिंग की तरह मल्टी प्ले सिस्टम भी काफी सफल रहा है। स्कूलों में बच्चे इसका आनंद ले रहे हैं। शहर के कई सड़कों किनारे लगे झूलों पर बच्चों की भीड़ लग रही है। लोकप्रियता को देखते हुए और भी स्कूलों में मल्टी प्ले सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया।

Back to top button
%d bloggers like this: