नवागत बीईओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

नवागत बीईओ ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/CHjxuzWlVAs0C0GEvpS0q1
सिद्धार्थनगर। बर्डपुर क्षेत्र में नवागत बीईओ अरुण कुमार ने ब्लॉक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बीईओ शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों से शिक्षक डायरी व पढ़ाए गए विषय के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब किए। कक्षा छठवीं में ग्रह, नक्षत्र, और कम्प्यूटर के बारे में सवाल कर बच्चों का मूल्यांकन किया। वही कक्षा सातवीं में पदार्थ की संरचना और मानव अंगों व उनके कार्यों के बारे में सवाल किया । कक्षा आठ में गणित के सवालों को ब्लैक बोर्ड पर हल कराकर उनके ज्ञान और समझ की जांच की।

School inspection by beo
इस दौरान वह खुद भी चाक उठाकर बच्चों को सरल तरीके से पठाया और समझाया तो बच्चे भी खुश नजर आए। इस दौरान प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, सहायक अध्यापक कविता चौधरी, अनुदेशक नीलम देवी, अनुचर मोहम्मद काशिफ, रसोइया निर्मला, सरस्वती, राम बचन मौजूद रहे।