Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

इस माह दिसम्बर में भी जारी रहेगा स्कूलों का विशेष निरीक्षण अभियान

इस माह दिसम्बर में भी जारी रहेगा स्कूलों का विशेष निरीक्षण अभियान

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CHjxuzWlVAs0C0GEvpS0q1

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

VIGYAN CHALISA

लखनऊ:- परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक गतिविधियों के आकलन के विशेष निरीक्षण अभियान में 14315 विद्यालय छूट गए हैं। ये सभी स्कूल दूरस्थ ब्लॉकों में स्थित हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इन स्कूलों के निरीक्षण के लिए विशेष अभियान दिसंबर में भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

School inspection order by vijay kiran anand

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में लापरवाही पर 140 शिक्षकों को निलंबित, 4968 का वेतन रोकने और 1998 से स्पष्टीकरण मांगा गया है । महानिदेशक ने जुलाई से अक्तूबर के बीच निरीक्षण अभियान के प्रकरणों का निस्तारण अब तक न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने 15 दिसंबर तक हरहाल में प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

School inspection order by vijay kiran anand

Back to top button
%d bloggers like this: