Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

2800 स्कूलों में होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट, इनको मिली जिम्मेदारी

2800 स्कूलों में होगा निपुण एसेसमेंट टेस्ट, इनको मिली जिम्मेदारी

45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत छठवें में सप्ताह की गतिविधियों का पीडीएफ यहां से प्राप्त करें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

🥎🥎 *45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत 6 वें सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी*

45 Days Reading Campaign six week activities

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

VIGYAN CHALISA

बहराइच। आठ दिसंबर को जिले के 2800 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन तक के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नेट) और चार से आठ तक के बच्चों का लर्निंग आउट कम टेस्ट होगा। इसमें करीब छह लाख बच्चे शामिल होंगे। इसके लिए 133 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें तय स्कूलों की निगरानी करनी है।

NIPUN ASSESSMENT EXAM

परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का मौखिक टेस्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। कक्षा चार से आठ तक के बच्चों का लर्निंग आउट कम टेस्ट दोपहर 12.30 बजे से दो बजे तक होगा। इसमें पहली बार ओएमआर सीट का प्रयोग होगा। जनपद में सभी परिषदीय विद्यालयों में यह टेस्ट होगा। टेस्ट पूरा होने के बाद ओएमआर सीट एप से स्कैन की जाएगी।

परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। प्रभारी बीएसए वीरेंद्रनाथ द्विवेदी ने बताया कि टेस्ट को लेकर सभी जरूरी तैयारी पूरी की जा रही गई है। प्रश्नपत्र और ओएमआर सीट विद्यालयों में भेजने का काम किया जा रहा है।

ब्लॉक स्तर पर बनेंगे कंट्रोल रूम : नैट और लर्निंग आउट कम टेस्ट में यदि कोई समस्या आएगी तो उसका समाधान तत्काल कर लिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर बीईओ कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

इनको मिली जिम्मेदारी

एडीएम, सीएमओ, सीवीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीडीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, सभी वन रेंजर व सभी ईओ समेत कुल 133 अफसर निगरानी में रहेंगे और तय विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।

Back to top button
%d bloggers like this: