Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

औचक निरीक्षण में एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले ,हुई यह कार्यवाही

औचक निरीक्षण में एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित मिले ,हुई यह कार्यवाही

45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत छठवें में सप्ताह की गतिविधियों का पीडीएफ यहां से प्राप्त करें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

🥎🥎 *45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत 6 वें सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी*

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण के निर्देश पर जिला समन्वयक शिवम व बीईओ आशीष मिश्रा और सुमन केशरवानी ने सोमवार को कई प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहे 12 शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया।

School inspection by beo

सरकार और विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी स्कूलों में लापरवाही कम नहीं हो रही है। अधिकारियों के निरीक्षण में लगातार यह सामने आ रहा है। कार्रवाई भी हो रही है लेकिन इसका विशेष असर नहीं दिख रहा है।

अधिकारियों के निरीक्षण में गोधना प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर रमेश तिवारी, चीरेंद्र कुमार दुबे, योगेंद्र सिंह, रामसागर मौर्या, स्वाती श्रीवास्तव व रिचा उपाध्याय, दुलही का बारी में सहायक अध्यापक विजय लक्ष्मी मिश्रा, मलियोना में रीचा श्रीवास्तव व उषा उषा कुमारी, में इंदु कुमारी, सुरियावां में इंदु झरिहंगपुर में प्रेम शंकर यादव अनुपस्थित मिले।बीएसए ने इन सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया और स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन में लापरवाही बरतने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
%d bloggers like this: