दो में से एक बेटी की फीस माफी में अब भी जुटाई जा रही सूचनाएं

दो में से एक बेटी की फीस माफी में अब भी जुटाई जा रही सूचनाएं
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v
🥎🥎 *45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत 6 वें सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
निजी स्कूलों में पढ़ रही दो में से एक बेटी की फीस माफी का एक साल बीतने के बाद भी ब्यौरा नहीं जुटाया जा सका है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर दो दर्जन जिलों को चेतावनी दी है कि सूचना तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्तूबर 2021 में घोषणा की थी कि यदि किसी की दो बेटियां निजी स्कूल में पढ़ रही हैं तो एक की फीस माफ होगी।

girl child education fee refund
इस घोषणा को लेकर अभी तक कार्ययोजना भी नहीं बन पाई है। बेसिक शिक्षा विभाग को इसका नोडल विभाग बनाया गया था। योजना के तहत 2.50 लाख की अधिकतम आय सीमा वाले परिवारों की बेटियों को इसका लाभ दिया जाना है। वहीं यह भी देखा जा रहा है कि यदि दो बेटियां हैं तो उनमें किसी को छात्रवृत्ति या अन्य किसी योजना के तहत लाभ तो नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद ही बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग वित्तीय भार के आकलन के लिए वित्त विभाग की राय लेगा।
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, पहले संस्थानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना था कि वे खुद एक बेटी की फीस माफ कर दें। यदि ऐसा नहीं होता है तो ऐसी बच्चों की संख्या और अन्य ब्यौरे निदेशालय को भेजने हैं।
You must log in to post a comment.