Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

बेसिक शिक्षा : साल में दो बार अंतजनपदीय तबादले, इन श्रेणियों में तबादले

बेसिक शिक्षा : साल में दो बार अंतजनपदीय तबादले, इन श्रेणियों में तबादले

45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत छठवें में सप्ताह की गतिविधियों का पीडीएफ यहां से प्राप्त करें

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

🥎🥎 *45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत 6 वें सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी*

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

इन श्रेणियों में तबादले

● प्राथमिक/जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापक का समकक्ष पद पर

Teacher Transfer Rules

● प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय

● सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय/ जूनियर स्कूलों का समकक्ष पदों पर

लखनऊ, । बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादले साल में दो बार हो सकेंगे। इसके लिए वे पूरे साल आवेदन कर सकेंगे लेकिन स्थानांतरण आदेश शीतकालीन या गर्मी की छुट्टियों में जारी किए जाएंगे और इसी समय उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।

प्रदेश में कई वर्षों से जिले के अंदर तबादले नहीं हुए हैं। इससे जिले के अंदर ही शिक्षकों को 70 से 120 किमी तक की यात्रा रोज करनी पड़ती है।

Back to top button
%d bloggers like this: