UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISION

अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती का परिणाम जारी, 670 अभ्यर्थी हुए चयनित

अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती का परिणाम जारी, 670 अभ्यर्थी हुए चयनित

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*

 *|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*

Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process

🥎🥎 *45 दिवसीय विशेष पठन-पाठन अभियान के अंतर्गत 6 वें सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी*

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

◆👉🏻 क्लिक करके देखें रिजल्ट

अवर अधीनस्थ सेवा भर्ती Lower PCS का परिणाम जारी

Download, UPSSSC Lower PCS Result की PDF (15 पेज)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बहुप्रतीक्षित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) भर्ती परीक्षा 2019 का – अंतिम चयन परिणाम जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार रात परिणाम के साथ ही कट ऑफ भी जारी की है। आयोग ने 672 पदों के सापेक्ष 670 अभ्यर्थियों का चयन किया है।

UPSSSC EXAM RESULTS

सहायक अधिकारी / सहायक चकबंदी आयतीकरण अधिकारी के 94 में से 93 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें अनारक्षित श्रेणी के 68, एसटी के एक, ओबीसी के 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। विपणन निरीक्षक के 194 में से 193 पदों पर अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

इनमें अनारक्षित श्रेणी के 98 एससी के 40, एसटी के 3 और ओबीसी के 52 अभ्यर्थी है। पूर्ति निरीक्षक के सभी 151 पदों पर अभ्यर्थी चयनित हुए है। इनमें अनारक्षित श्रेणी के 77, एससी के 29, एसटी के 4 और ओबीसी के 41 अभ्यर्थी है।

सहायक उद्यान निरीक्षक के भी सभी 89 पदों पर चयन हुआ है। इसमें अनारक्षित श्रेणी के 37, एससी के 32, एसटी के 2 और ओबीसी के 18 अभ्यर्थी है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के लिए आरक्षित एक पद पर मेरिट के अनुसार अन्य अभ्यर्थी का चयन किया गया है। भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित 4 में से दो ही पदों पर योग्य अभ्यर्थी मिले है।

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है।

आयोग के आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने शुक्रवार को 672 पदों में 670 अभ्यर्थियों के अंतिम चयन परिणाम कोअनुमोदन प्रदान करो दिया। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक सहायक चकबंदी अधिकारी के 94 पदों में 93 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गई।विपणन निरीक्षक के 194 पदों में 193 का चयन किया गया है।

Back to top button
%d bloggers like this: