Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण में ढिलाई पर कार्रवाई की चेतावनी

खाद्य सुरक्षा भत्ता वितरण में ढिलाई पर कार्रवाई की चेतावनी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v

🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*

 *|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*

Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process

लखनऊ। पिछले दो सालों में जिन अधिकारियों की वजह से खाद्य सुरक्षा भत्ता अभिभावकों को नहीं मिल सका है, उन पर कार्रवाई की जा सकती है। सभी अभिभावकों को भत्ता न दिए जाने की मिल रही शिकायतों पर ढिलाई बरतने वाले जिम्मेदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सत्र 2020-21 व 2021-22 का खाद्य सुरक्षा भत्ता अभी भी कई अभिभावकों को नहीं मिल सका है।

laxity in distribution of food security allowance

ब्लॉक स्तर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद द्वारा की गई समीक्षा में ये सामने आया कि कुछ जगह कोटेदार के माध्यम से खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट की राशि अभी तक छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के खातों में अब तक नहीं भेजी गई है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी तत्काल वितरण कराकर पोर्टल पर उपभोग प्रमाणपत्र अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि विद्यालयों में अनुश्रवण कर मध्याह्न भोजन का वितरण कराना सुनिश्चित करें। ऐसे विद्यालय जिनमें गैर सरकारी संगठन द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, उन विद्यालयों में खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट उपलब्ध नहीं रहती है। इन विद्यालयों के संबंध में ब्लॉक टास्क फोर्स को जानकारी दी जाए।

Back to top button
%d bloggers like this: