छात्र नाम नहीं लिख सके, बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन रोका

छात्र नाम नहीं लिख सके, बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन रोका
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/CZWlXBWnFOy46wy4xKA95v
🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*
*|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
बादा। बबेरू ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों के निरीक्षण में पढ़ाई का हाल देख बीएसए प्रिंसी मौर्या ने नाराजगी जताई। छठवीं कक्षा के छात्र अपना नाम तक नहीं लिख सके। बीएसए ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अलिहा और कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरवल के पूरे स्टाफ का दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है।

School inspection
मंगलवार को बीएसए ने अलिहा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां 130 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में सिर्फ 58 उपस्थित मिले। शैक्षिक गुणवत्ता सही नहीं पाई। कक्षा छह के छात्र अपना नाम तक नहीं लिख सके। बीएसए ने वेतन रोकते हुए शैक्षिक स्तर बेहतर करने और छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मुरवल गांव स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं की संख्या कम मिली। एमडीएम रजिस्टर में छात्राओं की संख्या ज्यादा थी। शैक्षिक स्तर भी ठीक नहीं मिला।
विद्यालय परिसर में गंदगी पाई। बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन व मानदेय रोक दिया।
प्राथमिक विद्यालय गौतम पुरवा (मुरवल) में शैक्षिक स्तर संतोषजनक न मिलने और पुस्तकालय रजिस्टर न होने पर प्रधानाध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट, पल्हरी प्रभारी प्रधानाध्यापक अपर्णा मिश्रा से भी तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। यहां उन्हें गंदगी और शिक्षा का स्तर संतोषजनक नहीं मिला। बीएसए ने अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय पल्हरी का भी निरीक्षण किया।
— कानपुर ब्यूरो
You must log in to post a comment.