आकांक्षात्मक जिलों के मिड डे मील में अब दो दिन बंटेंगे फल, देखें आदेश

आकांक्षात्मक जिलों के मिड डे मील में अब दो दिन बंटेंगे फल, देखें आदेश
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/EMIc2lUUDpi02gEsnJVclg
🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*
*|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
लखनऊ। मध्याह्न भोजन योजना के तहत अब आठ आकांक्षात्मक जिलों में मार्च तक सप्ताह में दो दिन बच्चों को एमडीएम में फल दिए जाएंगे। अभी सभी जिलों में सिर्फ एक दिन सोमवार को फल दिए जाते हैं। पर आकांक्षात्मक जिलों के स्कूलों में बृहस्पतिवार को भी बच्चों को फल दिए जाएंगे। बाकी जिलों में पूर्व की भांति ही फल वितरित होंगे।
इस संबंध में आकांक्षात्मक जिलों बहराइच, बलरामपुर, चंदौली चित्रकूट, फतेहपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर व सोनभद्र के डीएम को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने संबंधित डीएम को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने पत्र भेजा है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि अतिरिक्त फल बांटने के लिए चार रुपये प्रति छात्र की दर से बजट की व्यवस्था की गई है। बृहस्पतिवार को यदि विद्यालय बंद रहेगा तो अगले विद्यालय दिवस पर फल वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध ताजे व मौसमी फलों के वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
You must log in to post a comment.