Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

कक्षा छह से बच्चों को सिखाएंगे बागवानी

कक्षा छह से बच्चों को सिखाएंगे बागवानी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/EMIc2lUUDpi02gEsnJVclg

🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*

 *|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*

🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*

सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा छह से ही बागवानी और आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रदेशभर के 40 हजार से अधिक परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत हार्टिकल्चर और आर्गेनिक फार्मिंग में समेकित पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी कौशल आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने 14 दिसंबर को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्राचार्य अनिल भूषण चतुर्वेदी से वोकेशनल कोर्स के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि कक्षा छह से आठ तक के अधिकतर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं इसलिए इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने से बच्चों को परंपरागत कृषि से जोड़ने में मदद मिलेगी और आर्थिक लाभ होने पर शहरों में पलायन भी कम होगा।

baagvani course in basic school

कम्प्यूटर ग्राफिक्स एवं पेंटिंग पर सामग्री

प्रयागराज कौशल विकास के उद्देश्य से ही राज्य शिक्षा संस्थान को कक्षा छह से आठ के लिए कम्प्यूटर ग्राफिक्स एवं पेंटिंग के व्यावसायिक प्रयोग पर आधारित सामग्री एवं मैनुअल विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर गृह विज्ञान विषय के प्रशिक्षण की कार्ययोजना भी बनाई जा रही है।

Back to top button
%d bloggers like this: