Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

मानव संपदा पोर्टल ठप होने से शिक्षकों की हाजिरी पर संकट: कई जगह उपस्थिति का नहीं हो सका सत्यापन, वेतन में देरी के आसार

मानव संपदा पोर्टल ठप होने से शिक्षकों की हाजिरी पर संकट: कई जगह उपस्थिति का नहीं हो सका सत्यापन, वेतन में देरी के आसार

लखनऊ। मानव संपदा पोर्टल के बाधित होने से परिषदीय शिक्षक परेशान हैं। उनकी उपस्थिति का सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे में उन्हें अगले महीने वेतन समय से न मिल पाने का डर है। वहीं, विभाग का कहना है कि वेतन का भुगतान समय से होगा।

Manav sampada Portal Leave

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय स्तर पर कई जगह प्रधानाध्यापक अभी तक शिक्षकों की उपस्थिति सत्यापित नहीं कर सके हैं। सामान्य व्यवस्था में भी शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन मानव संपदा पोर्टल पर ही करना होता है। अन्यथा अनुपस्थिति लग जाती है।

पोर्टल बाधित होने से छुट्टी के भी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने पोर्टल जल्द ठीक कराने की मांग की है। मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा है कि पोर्टल अपडेट किया जा रहा है। वेतन का समय से भुगतान कराया जाएगा। शिक्षक परेशान न हों। 

Back to top button
%d bloggers like this: