डीएम ने जिम्मेदारी में लापरवाही पर पांच खंड शिक्षाधिकारियों को दी चेतावनी

डीएम ने जिम्मेदारी में लापरवाही पर पांच खंड शिक्षाधिकारियों को दी चेतावनी
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/JuNdpJMBJ6IBczBMgL9PAp
Newly Smc members data feeding on prerna portal || प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय प्रबंध समिति का डाटा||
🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*
*|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
मैंनपुरी। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बुधवार को जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, निपुण भारत, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा की। डीएम ने आदेश दिए कि जिन स्कूलों में छात्र उपस्थिति पंजीकृत के सापेक्ष 25 प्रतिशत से कम है वहां खंड शिक्षाधिकारी शिक्षकों के साथ पहुंचकर अभिभावकों से संपर्क करें।

Five block education officers warned on negligence
15 दिन में छात्र उपस्थिति नहीं बढ़ी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने स्थिति बेहतर न पाए जाने पर पांच खंड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।
डीएम ने कहा जो बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आ रहे हैं उनके अभिभावकों को शासन की संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए। जनपद का प्रत्येक विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 17 पैरामीटर से संतृप्त रहे। अभी कुछ विद्यालयों में बालक-बालिका शौचालय, दिव्यांग शौचालय, शौचालय में पानी की उपलब्धता, टाइल्स, विद्युतीकरण का कार्य शेष है संबंधित खंड शिक्षाधिकारी, खंड विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर तत्काल अवशेष कार्य पूर्ण कराकर विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
नामित अधिकारी प्रतिमाह कम से कम पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण करें। बेसिक शिक्षा के समन्वयक प्रतिमाह कम से कम 10-10, खंड विकास अधिकारी कम से कम 25-25, खंड शिक्षाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी निर्धारित मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों में शिक्षा के स्तर, बच्चों की उपस्थिति में सुधार कराना सुनिश्चित करें।
निपुण भारत योजना में खंड शिक्षाधिकारी बेवर की प्रगति मात्र 36 प्रतिशत रिमेडियल टीचिंग में करहल की प्रगति बेहद असंतोषजनक, शिक्षकों की उपस्थिति में खंड शिक्षाधिकारी सुल्तानगंज के यहां मात्र 76 प्रतिशत, विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष कुरावली, मैनपुरी शहर में मात्र 58 प्रतिशत पाए जाने पर संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को चेतावनी जारी करने के आदेश देते हुए कहा कि यदि 15 दिन में प्रगति न सुधरे तो खंड शिक्षाधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने मध्यान्ह भोजन की समीक्षा की।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीपी सिंह, परियोजना निदेशक केके सिंह, पीसी राम, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, प्राचार्य डायट नरेंद्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी सहित सभी खंड शिक्षाधिकारी मौजूद रहे। आगरा ब्यूरो
You must log in to post a comment.