News ( समाचार )

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 61 फार्मासिस्टों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 61 फार्मासिस्टों का तबादला, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

नुरोध के आधार में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 61 फार्मासिस्टों को उनके गृह जनपद में स्थानांतरित कर दिया गया है. शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य निदेशालय की ओर सूची जा कर दी गई है.

Pharmesist transfer list

इसमें कुछ चीफ फार्मासिस्ट भी शामिल हैं.

लखनऊ : फार्मासिस्ट के अनुरोध पर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में तैनात नियुक्ति से स्थानांतरण करके उनके पैतृक आवास पर उनकी नवीन नियुक्ति शासन के निर्देश द्वारा की गई. इसकी सूचना स्वास्थ्य निदेशालय (directorate of health) की ओर से बुधवार देर रात जारी की गई. जनवरी 2023 से सभी फार्मासिस्ट अपनी नवीन तैनाती पर तैनात होंगे. कुल 61 फार्मासिस्टों का तबादला उनके पैतृक स्थान पर हुआ है. इसमें राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कैली, बस्ती दर्शननगर अयोध्या, प्रतापगढ, देवरिया एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय, लखनऊ से कार्यमुक्त हुए कार्मिकों को पैतृक विभाग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) के अन्तर्गत नवीन तैनाती स्थान पर तैनात किया जाता है. इसमें कुछ फार्मासिस्ट व कुछ चीफ फार्मासिस्ट शामिल हैं.

Back to top button
%d bloggers like this: