सूबे के सभी परिषदीय विद्यालयों में 15 दिन में क्रियाशील करें शौचालय, शासन ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

सूबे के सभी परिषदीय विद्यालयों में 15 दिन में क्रियाशील करें शौचालय, शासन ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/JuNdpJMBJ6IBczBMgL9PAp
Newly Smc members data feeding on prerna portal || प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय प्रबंध समिति का डाटा||
🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*
*|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
लखनऊ। शासन ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं के लिए कुछ जगह शौचालय न होने और कई जगह उनके क्रियाशील न होने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने यहां प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों को 15 दिन में क्रियाशील कराएं। छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल में अलग अलग शौचालय हों। इसके लिए कंपोजिट ग्रांट से व्यवस्था की जाए।
(चित्र प्रतीकात्मक है)
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा है कि मुख्य सचिव की समीक्षा में पता चला है कि कुछ परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्मित बालक, बालिका शौचालयों में विद्यालय अवधि में भी ताला बंद रहता है। शौचालयों में साफ-सफाई व रख-रखाव की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। हालांकि इसके लिए पूर्व में निर्देश जारी हो चुके हैं, लेकिन उनका अनुपालन सुनिश्चित नहीं हो रहा जो चिंताजनक है।
You must log in to post a comment.