Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Primary Teachers Promotion: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, 10 साल बाद होगा प्रमोशन

Primary Teachers Promotion: यूपी के प्राइमरी शिक्षकों के लिए खुशखबरी लेकर आया नया साल, 10 साल बाद होगा प्रमोशन

UP Primary School Teachers Promotion: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है. करीब दस साल बाद इन शिक्षकों के लिए अब प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है.

UP Primary School Teachers Promotion

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों के प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को पदोन्नति दी जाएगी.

इसके साथ ही जूनियर स्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है, इसके लिए हाईकोर्ट में मजबूती से पैरवी की जाएगी ताकि उनके प्रमोशन का भी रास्ता साफ हो सके. इस फैसले के बाद प्रदेश के 3 लाख से ज्यादा शिक्षकों को फायदा होगा.

3 लाख से ज्यादा शिक्षकों को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 3.67 लाख शिक्षक और 70 हजार प्रिंसिपल हैं. विशेष सचिव के आदेश के बाद अब हर जिले में स्कूलों के प्रिंसिपल व जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों को ब्योरा जुटाया जा रहा है. इस बीच प्राइमरी व जूनियर स्कूलों को संविलियन कर दिया गया है, लिहाजा प्रिसिंपलों के नए पदों की गिनती की जा रही है. ताकि शिक्षकों की प्रोन्नति की जा सके.

दरअसल पिछले एक दशक से कोर्ट केस की वजह से प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति रुकी हुई थी. शिक्षकों की संख्या आरटीई के मुताबिक तय की जाएगी यानी बच्चों की संख्या के मुताबिक ही शिक्षकों की संख्या तय होगी.

तय मानकों के आधार पर होगी पदोन्नति

नियम के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल और जूनियर स्कूल के शिक्षकों के तौर पर होती है वहीं जूनियर स्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति जूनियर स्कूल के प्रिंसिपल पद पर की जाती है. अक्सर जूनियर स्कूल में सीधे भर्ती हुए शिक्षकों की वरिष्ठता को लेकर विवाद रहता है. साल 2013 में 29334 गणित व साइंस के टीचर्स की जूनियर स्कूल में भर्ती हुई थी. इन शिक्षकों को सेवाकाल के 3 साल पूरे होने के बाद ही पदोन्नति दी जाती है. सरकार फिलहाल इन दोनों को ही समान काडर में मान कर चल रही है. बेसिक शिक्षा विभाग में हर कर्मचारी के लिए मानक तय किए जाते हैं. इन्ही मानकों के आधार पर नंबर दिए जाते हैं और इसी आधार पर पदोन्नति होती है.

Author : ABP Live

Back to top button
%d bloggers like this: