उच्च शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी, सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र

उच्च शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी, सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/JuNdpJMBJ6IBczBMgL9PAp
Newly Smc members data feeding on prerna portal || प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय प्रबंध समिति का डाटा||
🥎🥎 *प्रेरणा डी बी टी एप पर स्टूडेंट्स का ड्रेस फ़ोटो अपलोड करने का तरीका देखें*
*|| Prerna Dbt App Student Dress Photo Upload Process || प्रेरणा डीबीटी ऐप फ़ोटो अपलोड ||*
🥎🥎 *गतिविधियों पर आधारित शिक्षण विज्ञान चालीसा*
उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ प्रतिस्थापित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए शासन ने उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर प्रस्ताव मांग लिया है। हालांकि, शिक्षक संगठनों और प्रतियोगी छात्रों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है।

Directorate of Higher Education shifted from prayagraj to lucknow
पहले राजस्व परिषद के प्रशासनिक अंग और फिर पुलिस मुख्यालय को यहां से लखनऊ शिफ्ट किया जा चुका है।
अब शासन स्तर पर उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि शासकीय कार्यहित में उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज को लखनऊ में प्रतिस्थापित किए जाने के लिए उच्च स्तर से निर्देश प्राप्त हुए हैं।
विशेष सचिव ने कहा है कि इस मामले में प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि उन्हें पत्र मिला है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा। दूसरी ओर शिक्षकों और प्रतियोगी छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इससे पूर्व वर्ष 2009 में भी उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन व्यापक स्तर पर विरोध होने के कारण निदेशालय को शिफ्ट नहीं किया जा सका था।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री डॉ. पीके पचौरी का कहना है कि शासन का यह प्रयास प्रयागराज की पहचान से खिलवाड़ है। प्रदेश स्तरीय तमाम दफ्तर लखनऊ शिफ्ट किए जा चुके हैं। इस बार पुरजोर विरोध और प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा।
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज में ही हैं। शिक्षक भर्ती के मामले में इन दोनों संस्थानों से उच्च शिक्षा निदेशालय जुड़ा हुआ है। ऐसे में निदेशालय को शिफ्ट किए जाने से प्रतियोगी छात्रों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए भटकना पड़ेगा। छात्रों का आरोप है कि मंत्री और अफसर सिर्फ अपनी सहूलियत के लिए निदेशालय को लखनऊ ले जाना चाहते हैं, जिसका विरोध होगा।
बेसिक शिक्षा परिषद को भी शिफ्ट करने की हुई थी कोशिश
पिछले साल बेसिक शिक्षा परिषद को भी लखनऊ शिफ्ट किए जाने का प्रयास हुआ था, लेकिन इसका जबर्दस्त विरोध हुआ था। शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कार्णिक संघ के प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि प्रयागराज जिन कार्यालयों की वजह से जाना जाता है, उसमें उच्च शिक्षा निदेशालय भी शामिल है। अगर उच्च शिक्षा निदेशालय यहां से गया तो बेसिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भी लखनऊ शिफ्ट करने में देर नहीं लेगी। इसका विरोध होगा। मंगलवार को निदेशालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन आज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की सोमवार को हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया को लेकर विरोध दर्ज कराया गया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद के नेतृत्व में हुई बैठक में तय हुआ कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में शिक्षक नेता उपेंद्र वर्मा, सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीरथ राज पस्टेल, मिथिलेश मौर्य, देवराज सिंह आदि मौजूद रहे।
You must log in to post a comment.