UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISION

सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को दिया न्यू ईयर का गिफ्ट, UPPSC की वेबसाइट में किया बड़ा बदलाव

सीएम योगी ने छात्र-छात्राओं को दिया न्यू ईयर का गिफ्ट, UPPSC की वेबसाइट में किया बड़ा बदलाव

यूपी के सीएम योगी ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को न्यू ईय़र का बड़ा गिफ्ट दिया है। मंगलवार को उन्होंने Uttar Pradesh Public Service Commission में आवेदन के लिए एकल अवसरीय पंजीकरण व्यवस्था व आयोग की नई वेबसाइट का लोकार्पण किया।

Uttar Pradesh Public Service Commission new website

इस सुविधा से अब आयोग द्वारा आयोजित अलग अलग चयन परीक्षाओं के लिए युवाओं को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा। इस मौके पर सीएम योगी ने आयोग की भावी योजनाओं, चयन कैलेंडर आदि के संबंध में जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।

सीएम ने कहा कि UPPSC में आज से शुरू हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) व्यवस्था से युवाओं को बड़ी सुविधा होगी। https://otr-pariksha-nic-in/ के जरिए से अब आयोग द्वारा आयोजित अलग अलग चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना पर्सनल डेटा नहीं देना होगा।

आवेदक को अपना फोटो एवं सिग्नेचर सिर्फ एक बार अपलोड करने की जरुरत है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं सिग्नेचर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी। सीएम ने युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस सुविधा के लिए आयोग को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने #UPPSC में ONE TIME REGISTRATION(OTR) और इनकी नई वेबसाइट का उद्घाटन किया।

साथ ही आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेत से मीटिंग भी की।
अब ऐसे दिखेगी ऑफिशल साइट

UPPSC OTR SITE

OTR साइट 👉https://otr.pariksha.nic.in/

Back to top button
%d bloggers like this: