Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )Goverment Order ( सरकारी आदेश )

यूपी में अब 10 से दो बजे तक संचालित होंगे इंटरमीडिएट विद्यालय, स्कूलों को जारी हुआ नोटिस

यूपी में अब 10 से दो बजे तक संचालित होंगे इंटरमीडिएट विद्यालय, इस स्कूल को जारी हुआ नोटिस

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/JuNdpJMBJ6IBczBMgL9PAp

उत्तर प्रदेश में ठंड के प्रकोप के चलते कई जिलों के विद्यालय सात जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. इसके बावजूद कुछ विद्यालय संचालक मनमाने ढंग से बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में स्कूल आने का दबाव बना रहे हैं.

Govt order for school time change in winter

इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से नया आदेश जारी किया गया है.

लखनऊ : कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव (Director of Secondary Education Mahendra Dev) ने मंगलवार की शाम को नया आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अब प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा. यह आदेश कक्षा नौ से 12 तक विद्यालयों के लिए है. निदेशक महेन्द्र देव ने बताया कि 14 जनवरी तक के लिए यह निर्णय प्रभावी रहेगा. इसके बाद आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. बता दें, इससे पहले जिला स्तर पर प्रात: 10 बजे से दिन में तीन बजे का आदेश जारी किया गया था.

Govt order for school time change in winter

प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के समय में परिवर्तन या छुट्टी (school holidays) की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक पर अपने स्तर से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. उन जिलों के बच्चों को भी राहत मिल सके जहां पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया है.

सीएमएस स्कूल को नोटिस : शीतलहर की छुट्टियां (winter holidays) घोषित होने के बावजूद सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS) में छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से नोटिस जारी की गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार (District School Inspector Rakesh Kumar) की ओर से मंगलवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के प्रबंधक के नाम से जारी की गई नोटिस में कहा है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के चलते जिलाधिकारी ने समस्त बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में चार से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद सीएमएस की ओर से छात्र-छात्राओं पर बिना ड्रेस के स्कूल आने का दबाव बनाया जा रहा है.

इस मामले को लेकर कई अभिभावकों ने जिलाधिकारी और डीआईओएस से मोबाइल पर शिकायत की है. इसका संज्ञान लेते हुए डीआईओएस की ओर से प्रबंधक के नाम नोटिस जारी कर कहा गया है कि घोषित छुट्टी के दिनों में समस्त शाखाओं के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करें कि विद्यालय में किसी तरह का शिक्षण कार्य न कराया जाए. अन्यथा सरकारी आदेश की अवहेलना एवं छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जाने के तहत कार्रवाई भी की जा जाएगी. इस पूरे मामले पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल जन संपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना (City Montessori School Public Relations Officer Rishi Khanna) ने बयान जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार एवं शीतलहर के चलते सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की सभी शाखाएं की सभी कक्षाओं में दिनांक 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. इस दौरान कोई भी परीक्षा नहीं होगी.

Back to top button
%d bloggers like this: