Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

किसी शिक्षक का वेतन रोके बिना सोमवार तक वेतन जनपद के सभी शिक्षकों के खाते में पहुँचना शुरु हो जायेगा

किसी शिक्षक का वेतन रोके बिना सोमवार तक वेतन जनपद के सभी शिक्षकों के खाते में पहुँचना शुरु हो जायेगा

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

बरेली, आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक सम्बध्द अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बरेली का शिष्ट मंडल लेखा अधिकारी से मिलने वित्त एवं लेखा कार्यालय पहुँचा वहाँ पर पहुँचने पर पता चला कि साहब अभी अभी लखनऊ से फोन आ जाने की बजह से लखनऊ को तुरन्त जाना पड़ा साहब ने फोन पर ही कहा कि अध्यक्ष जी आप अपना ग्यापन सुधीर बाबू जी को दे दो आप जो भी कहे रहे हैं सारी बाते आपकी मानते हुए बगॆर किसी शिक्षक का वेतन रोके बिना सोमवार तक वेतन जनपद के सभी शिक्षकों के खाते में पहुँचना शुरु हो जायेगा वार्ता होना के बाद आज ही सारे बिल ट्रेजरी भेज दिये जायेंगे ऒर किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका जायेगा वेतन सोमवार को सभी के खाते में पहुँचना शुरु हो जायेगा.

Teachers Salary

शिष्ट मंडल में जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार माडलिक मंत्री के सी पटेल कोशल गंगवार, देवेन्द्र गंगवार, श्री कृष्ण शर्मा मुरारी लाल गंगवार इत्यादि लोग शामिल रहे.

Back to top button
%d bloggers like this: