Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

440 शिक्षकों का स्कूलों से इतर सम्बद्धीकरण खत्म, 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब

440 शिक्षकों का स्कूलों से इतर सम्बद्धीकरण खत्म, 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

Plz support this Beautiful Child Youtube

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अभियान चलाने के बाद भी प्रदेश के 440 शिक्षक अपने मूल स्कूलों से इतर संबद्ध हैं जबकि इन जिलों में कई एकल या शिक्षक विहीन स्कूल है. महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने ऐसे 19 जिलों से बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संबद्धीकरण एक हफ्ते के भीतर खत्म कर प्रमाणपत्र दें.

Attachment of teachers

फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, बागपत, मिरजापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी व कौशाम्बी जिलों में शिक्षकों को संबद्ध किया गया है.सोनभद्र में 50, लखीमपुर खीरी में 49 और सिद्धार्थनगर में 39 शिक्षक सम्बद्ध किए गए हैं.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं की उपस्थिति की मॉनिटरिंग न करने पर 38 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जवाब तलब किया है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा है कि छात्राओं की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण इण्डीकेटर है.


10 लाख के खाते में अब भी नहीं पहुंची डीबीटी की राशि
10 लाख विद्यार्थियों के खाते में अब भी डीबीटी की धनराशि नहीं पहुंची है जबकि शैक्षिक सत्र खत्म होने में केवल दो महीने बचे हैं. ये वे विद्यार्थी हैं जिनके अभिभावकों के बैंक खाते आधार कार्ड से सीडेड नहीं है.

Back to top button
%d bloggers like this: