Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

यूपी के 30 हजार स्कूलों का होगा कायाकल्प, हर स्कूल को मिलेंगे 3 लाख

यूपी के 30 हजार स्कूलों का होगा कायाकल्प, हर स्कूल को मिलेंगे 3 लाख

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

🥎🥎 *|| five vegetables  name by inaya || Fun With Inaya ||*

खनऊ : उत्तर प्रदेश के स्कूलों को बेहतर बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने यूपी के 30 हजार स्कूलों के लिए बजट जारी किया हैं।

इस पैसों से प्रदेश के सभी पुराने स्कूलों को चकाचक बनाया जायेगा।

Kayakalp of basic school

खबर के अनुसार केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 717 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इसके तहत देशभर के दो लाख स्कूलों को बेहतर बनाया जायेगा। इसमें सबसे ज्यादा स्कूल उत्तर प्रदेश के हैं, जिनका कायाकल्प होगा।

बता दें की उत्तर प्रदेश के अलावे बिहार और महाराष्ट्र के स्कूलों को भी बेहतर बनाया जायेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए बिहार महाराष्ट्र के 25-25 हजार स्कूलों को चुना हैं, जिनका कायाकल्प होगा और स्कूलों में सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी।

मंगलवार को महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि यू डायस पर दर्ज सबसे पुराने निर्माण वर्ष वाले स्कूलों को चुना गया है, इन स्कूलों का कायाकल्प किया जायेगा। बता दें की केंद्र सरकार के इस फैसले से सरकारी स्कूलों के अच्छे दिन आने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading