Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

अयोध्या-लखनऊ मंडल के 44% बच्चे निपुण, पहली बार सरल एप के जरिए हुआ था टेस्ट

अयोध्या-लखनऊ मंडल के 44% बच्चे निपुण, पहली बार सरल एप के जरिए हुआ था टेस्ट

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

🥎🥎 *|| five vegetables  name by inaya || Fun With Inaya ||*

लखनऊ और अयोध्या मंडल के निपुण टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 44 फीसदी बच्चों ने कक्षा के लिए तय दक्षताओं को प्राप्त कर लिया है। इसमें इन दो मंडलों के सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के 29.35 लाख बच्चों ने भाग लिया था।

Nipun Assessment Result

महानिदेशक विजय किरण आनंद बुधवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बाकी बच्चों को दिसंबर 2023 तक कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाया जाए।

ये परीक्षा नवंबर 2022 में करवाई गई थी। इसे सरल एप के माध्यम से करवाया गया था। 28,96,766 बच्चों का परिणाम जारी किया गया हैं। ये परिणाम निपुण पोर्टल पर जिलावार, ब्लॉकवार और स्कूलवार प्रेरणा पोर्टल पर देखे जा सकते हैं। निपुण भारत अभियान के तहत हर कक्षा के लिए न्यूनतम दक्षता तय की गई है। इसके रिजल्ट के आधार पर ही शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे और इसके लिए रिमीडियल समग्र शिक्षा अभियान उपलब्ध करवाएगा। सी, डी और ई ग्रेड पाने वाले विद्यार्थियों का प्रदर्शन असंतोषजनक माना गया है। 90 से 100 फीसदी सही उत्तर देने वालों को ए प्लस, 75 से 90 फीसदी वाले बच्चों को ए, 60 से 75 फीसदी वाले बी, 50 से 60 प्रतिशत वाले बच्चों को सी और 40 से 50 फीसदी अंक लाने वाले डी ग्रेड में शामिल हैं। 40 से कम लाने वाले बच्चे ई ग्रेड में रखे गए हैं। बता दें कि अगला निपुण टेस्ट मार्च में होना है।

ग्रेड विद्यार्थियों की संख्या

ए प्लस – 309719। (11%)
ए – 440653 (15%)
बी – 534853 (18%)
सी – 287808 (10%)
डी – 432496 (31%)
ई -891237 (31%)

Back to top button
%d bloggers like this: