Weather Update (मौषम समाचार)

UP Weather 13 January: यूपी अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत, फिर सितम ढाएगी ठंड

UP Weather 13 January: यूपी अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत, फिर सितम ढाएगी ठंड

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

लखनऊ समेत यूपी के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं लेकिन इसके बाद पूरे उत्तर पश्चिम भारत में घने कोहरे और शीतलहर का एक और दौर आने की संभावना है और इस दौरान तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।

UP Weather January

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 15 जनवरी से फिर कड़ाके की ठण्ड पड़ेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इससे पहले लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से हल्की बारिश या बर्फबारी और आस-पास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 15 जनवरी के बाद ठंड इस सत्र में अपने चरम पर होगी। रात का तापमान छह और दिन का 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।

इस बीच, गुरुवार को भी ठण्ड और गलन बरकरार रही। बुधवार की रात लखनऊ में घना कोहरा रहा। यहां दिन का तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस होने और हवा चलने से धूप बेअसर रही। गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। गुरुवार को गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री पहुंच गया। इस सीजन में यहां पहली बार न्यूनतम पारा 4 डिग्री से नीचे गया है। हालांकि धूप निकलने से प्रयागराज के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दिन के तापमान में और गिरावट हो सकती है

लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक मो. दानिश ने बताया कि शुक्रवार को ठण्ड से मामूली राहत रहेगी। शनिवार से भी फिर ठण्ड बढ़ेगी। शनिवार से फिर मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा। अभी कोहरा तापमान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ जाएगी।

लखनऊ में अगले छह दिन मौसम का पूर्वानुमान
दिन न्यूनतम अधिकतम पूर्वानुमान
13 जनवरी : 10 18 सुबह एवं रात को धुंध एवं कोहरा, बदली
14 जनवरी 8 19 सुबह एवं रात को धुंध एवं कोहरा
15 जनवरी : 7 16 सुबह एवं रात को धुंध एवं कोहरा
16 जनवरी : 6 16 सुबह एवं रात को धुंध एवं कोहरा, शीतलहर
17 जनवरी : 6 16 सुबह एवं रात को घना धुंध एवं कोहरा
18 जनवरी : 6 16 धुंध एवं कोहरा

Leave a Reply

Back to top button
%d