Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नए सदस्यों की होगी नियुक्ति, सेवानिवृत्त होंगे तीन सदस्य

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नए सदस्यों की होगी नियुक्ति, सेवानिवृत्त होंगे तीन सदस्य

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नए सदस्यों की तैनाती की जाएगी। आयोग में आगामी भर्तियों और साक्षात्कार के मद्देनजर शासन स्तर पर नए सदस्यों की नियुक्ति की कवायद शुरू की गई है।

UPSSSC NEW MEMBERS APPOINTMENT

आयोग में एक अध्यक्ष और आठ सदस्यों के पद हैं। वर्तमान में राजस्व मंडल के पूर्व अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार अध्यक्ष हैं। जबकि अरुण सिंह, सीमा रानी, अशोक अग्रवाल, ओएन सिंह व रचना पाल सदस्य हैं और तीन पद खाली हैं।

मौजूदा सदस्यों में से अरुण सिंह, सीमा रानी और अशोक अग्रवाल 24 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद आयोग में ओएन सिंह और रचना पाल ही सदस्य रहेंगे। ऐसे में आयोग ने शासन को नए सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि आगामी दिनों में हजारों पद पर भर्तियां होनी है। हजारों अभ्यर्थियों के साक्षात्कार भी होने हैं। लिहाजा आयोग में नए सदस्यों की तैनाती की अत्यंत आवश्यक है।

पंकज श्रीवास्‍तव

Back to top button
%d bloggers like this: