परिषदीय स्कूलों में चलेगा ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान

परिषदीय स्कूलों में चलेगा ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान
बच्चे अभियान के दौरान सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP
🥎🥎 *|| five vegetables name by inaya || Fun With Inaya ||*
लखनऊ। ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के लिए परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में साइबर जागरूकता अभियान चलेगा। इस अभियान जी 20 की भारत की अध्यक्षता के दौरान जनवरी से नवंबर तक विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अभियान को ऑनलाइन सुरक्षित रहें (स्टे सेफ ऑनलाइन) नाम दिया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से बच्चों के लिए प्रश्न बैंक जारी किया जा रहा है।

देश में छात्र व युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग अधिक करते हैं और ऑनलाइन ठगी के शिकार भी हो जाते हैं। इनको ठगी से बचाने के लिए ऑनलाइन सुरक्षित रहें अभियान के जरिए जागरूक करने का निर्णय किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इसी क्रम में सभी विद्यालयों में यह अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने सभी जिलों के बीएसए व जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि जनवरी से मार्च के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अप्रैल से मई के बीच स्लोगन और जुलाई से अगस्त के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाए। सितंबर से नवंबर के बीच वाद- विवाद, भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए।
You must log in to post a comment.