Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

14 में से 11 शिक्षक मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

14 में से 11 शिक्षक मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटेगा वेतन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर ने कम्पोजिट विद्यालय सरदहा का सोमवार को सुबह आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्यारह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

School Inspection By Beo

इनका 1 दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है।

खंड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 लोग कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान पांच सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इसके पूर्व भी ये शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। जिस पर सुधार की हिदायत दी गई थी। बता दें कि 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश था। 15 जनवरी को रविवार का अवकाश रहा। एक पखवारा बाद शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले। इसके बाद भी शिक्षक अनुपस्थित मिल रहे हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: