Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

46 शिक्षकों ने अपने स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए

46 शिक्षकों ने अपने स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Related Articles

https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दूसरे दिन गुरुवार को भी शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर सुनवाई की गई। बीएसए के सामने टूण्डला, फिरोजाबाद व नारखी विकास खंड के शिक्षकों ने अपना पक्ष रखा।

46 शिक्षकों ने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया जिस पर विचार किया जा रहा है।

Basic Education Department

तत्कालीन बीएसए अंजली अग्रवाल के कार्यकाल में कई शिक्षकों के वेतन रोके गए थे। कई शिक्षक अपना एरियर निकलवाने के लिए चक्कर लगाते रहे। इसके बाद भी एरियर का भुगतान न हुआ था। बीएसए आशीष पांडेय ने ब्लाकवार शिक्षकों की सुनवाई के लिए पत्र जारी किया। गुरुवार को जैसे ही टूंडला, फिरोजाबाद और नारखी के शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचे तो उनसे स्पष्टीकरण लिए गए। प्रार्थना पत्रों में शिक्षकों के एक दिन के काटे गए वेतन को बहाल किए जाने की मांग की गई थी। शिक्षकों ने देरी से विद्यालय पहुंचने का कई कारण बताए। इसके अतिरिक्त अन्य प्रार्थना पत्र चयन वेतनमान, एरियर व वेतनवृद्धि कटौती आदि की के मामलों में पक्ष रखे। बीएसए ने सभी स्पष्टीकरणों को लेने के बाद संबंधित ब्लाकों के एबीएसए को निस्तारण के लिए कहा है।

Back to top button
%d bloggers like this: