News ( समाचार )
UP : RTI पोर्टल का नया वर्जन लांच

UP : RTI पोर्टल का नया वर्जन लांच
UP: New version of RTI portal launched
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP
लखनऊ। राज्य में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत नागरिकों की सुविधा के लिए आवेदनों/प्रथम अपीलों को ऑनलाइन प्राप्त किए जाने को एनआईसी, नई दिल्ली के सहयोग से एक वेब पोर्टल https://rtionline.up.gov.in विकसित किया गया है।
प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक ने बताया कि प्रथम चरण में जुलाई 2019 से वेब पोर्टल पर शासन के 10 विभागों को ऑनलाइन किया गया। शुक्रवार को प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग के रविन्द्र नायक द्वारा आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल के नवीन वर्जन को लांच किया गया
You must log in to post a comment.