Weather Update (मौषम समाचार)
प्रदेश में 28 जनवरी तक बारिश के आसार

प्रदेश में 28 जनवरी तक बारिश के आसार
Chances of rain in the state till January 28
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP
लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक बूंदाबांदी से शुरू हुई बरसात आने वाले समय में कहीं धीमी तो कहीं तेज भी हो सकती है. कुछेक जगह प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश भिगो सकती है।
28 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात होगी, जबकि मंगलवार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 25 जनवरी को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के भी संकेत हैं। लखनऊ समेत अवध के कई जिलों में रविवार को बूंदाबांदी भी हुई।
You must log in to post a comment.