Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )
बाला फीचर्स विकसित कर पढ़ाई के लिए करेंगे प्रेरित

बाला फीचर्स विकसित कर पढ़ाई के लिए करेंगे प्रेरित
Bala will motivate for studies by developing features
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/GHnVuSXaO4H1PswXAcgCyP
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में स्थित को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाला फीचर्स विकसित किए जाएंगे। इसके माध्यम से कक्षा में व कक्षा के बाद खेल-खेल में बच्चों को सिखाया व पढ़ाया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने इसके लिए 1.09 करोड़ की मंजूरी दी है। प्रदेश के 545 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बजट जारी किया गया है, 31 जनवरी तक ये काम पूरा करना होगा। बाला फीचर्स के अंतर्गत क्लास के अंदर ब्लैकबोर्ड पर ग्राफ के समान बिंदु या डॉट बनाए जाएंगे।