Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

अब एलेक्सा से पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी

अब एलेक्सा से पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/EAxIOgCkbHKJ2X8ZgSdV95

सहारनपुर। जनपद के प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थी अब एलेक्सा डिवाइस से शिक्षण कार्य करेंगे। एलेक्सा बच्चों के सवालों का जवाब देगी। फिलहाल अभी 80 स्कूलों को एलेक्सा डिवाइस दी गई है।

Alexa device in basic school

इसका प्रयोग सफल होने पर जनपद के सभी स्कूलों को यह डिवाइस दी जाएगी।
मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम. और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बुधवार को सर्किट हाउस स्थित सभागार में अमेजन इंडिया के कम्युनिटी प्रोग्राम के तहत एलेक्सा डिवाइस के वितरण व प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। मंडलायुक्त ने कहा कि 80 प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को एलेक्सा डिवाइस का वितरण किया है। इन 80 स्कूलों के स्मार्ट बनने से लगभग 20 हजार बच्चों को फायदा होगा। अभी डिवाइसों का वितरण पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया गया है। भविष्य में मंडल के सभी स्कूलों में उपलब्ध कराया जाएगा। यह डिवाइस ज्ञान का भंडार है। बच्चे इसकी सहायता से किसी भी विषय के सवालों के जवाब सिर्फ बोलकर प्राप्त कर सकते हैं। ये डिवाइस बच्चों को सिखाने के साथ उनका मनोरंजन भी करेगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने इस तरह की पहल करने वाला पहला जनपद सहारनपुर बना है। छात्रों को यह डिवाइस देश-विदेश, विज्ञान, इतिहास, भूगोल सहित अन्य विषयों की सभी जानकारी बेहद सरल तरीके से उपलब्ध करवा करवाएगी। प्रोग्राम मैनेजर अली रिजवी ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को एलेक्सा डिवाइस के सही तरह से संचालन की संपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी, एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव, तहसीलदार विपिन द्विवेदी, नायाब तहसीलदार मोनिका चौहान, क्षितिज शर्मा, सारा हुसैन आदि मौजूद रहे।

Back to top button
%d bloggers like this: