Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

पांच तक नहीं भरा यू-डाइस तो छिनेगी मान्यता

पांच तक नहीं भरा यू-डाइस तो छिनेगी मान्यता

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/EAxIOgCkbHKJ2X8ZgSdV95

प्रयागराज। स्कूलों ने पांच फरवरी तक यदि यू-डाइस भरने की प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय चरण को पूरा नहीं किया तो उनकी मान्यता छीन ली जाएगी। नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और समाज कल्याण के विद्यालय को लगातार इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं यू-डाइस भरना विद्यालयों के लिए अनिवार्य है।

U DISE DATA OF SCHOOLS

जिन्होंने सूचनाएं नहीं दी है वे पांच फरवरी तक प्रथम एवं द्वितीय दोनों चरण भर लें। उसके बाद स्टूडेंट डिटेल्स के नाम से तीसरा चरण खोलना है। जिनके प्रथम एवं द्वितीय चरण भी नहीं भरे हैं उन विद्यालयों से यू-डाइस वापस लेने एवं उनकी मान्यता प्रत्याहरण करने के निर्देश शासन से मिले हैं। शहर के 689 विद्यालयों के सापेक्ष आधे से अधिक विद्यालयों ने प्रथम चरण भर लिया है परंतु द्वितीय चरण का कार्य अवशेष है। इसके लिए अधिकारी स्कूलों का लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Back to top button
%d