Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक/शिक्षिकाओं को मिलने वाली Gratuity के सुविधाएं, देखें

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक/शिक्षिकाओं को मिलने वाली Gratuity के सुविधाएं, देखें
◆ बेसिक में 60 साल का विकल्प देने पर सेवानिवृत्ति/डेथ gratuity में अधिकतम देय राशि 20 लाख होगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
◆ डेथ ग्रेच्युटी अलग अलग सेवा वर्षो के लिए अलग अलग निर्धारित है-
◆ 01 वर्ष से कम सेवा वर्ष के लिए मासिक वेतन का 2 गुना।

◆ 01 वर्ष से अधिक लेकिन 05 वर्ष से कम सेवावर्ष के लिए मासिक वेतन का 06 गुना।
◆ 05 वर्ष से अधिक लेकिन 11 वर्ष से कम की सेवावर्ष में मासिक वेतन का 12 गुना।
◆ 11 वर्ष से अधिक लेकिन 20 वर्ष कम सेवावर्ष में मासिक वेतन का 20 गुना।
◆ 20 वर्ष या उससे अधिक सेवावर्ष अधिकतम 20 लाख।
You must log in to post a comment.