किसी ब्लॉक में पूरी नहीं शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग

किसी ब्लॉक में पूरी नहीं शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग का कार्य जिले में पिछड़ गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षाधिकारियों को 13 फरवरी तक सब्जेक्ट मैपिंग करने के आदेश दिए हैं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 25 जनवरी तक यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रयागराज के किसी ब्लॉक में यह काम पूरा नहीं हो सका है। बीएसए ने अंतिम चेतावनी देते हुए सब्जेक्ट मैपिंग कराने और राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार विषय के त्रुटि रहित होने सम्बन्धी पुष्टि भी संबंधित शिक्षकों के माध्यम से कराने को कहा है। इस काम को शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा है, अन्यथा की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी की होगी।
You must log in to post a comment.