UP B.ED ENTRANCE EXAMINATION ( उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा )

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू, फीस 1400 रुपये

UP B.E.d JEE 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन bujhansi.ac.in पर शुरू, फीस 1400 रुपये

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/HTy5hdpc3YlEB6Kjzx6ku3

UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP B.E.d JEE 2023

सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।

UP B.E.d JEE 2023 Application Link

UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:

– बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
– यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
– अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
– आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
– जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
– अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराएं।
– आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

Back to top button
%d bloggers like this: